अल्लाह वालों ने बीजेपी को असम में जिताया: आजम खान

Update: 2016-05-30 06:11 GMT
सूबे के काबिना मंत्री आजम खान ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आजम ने कहा कि इन दो सालों में मोदी की झाड़ू चली हो या न चली हो उनकी सेल्फी जरूर चली है.

आजम ने असम में बीजेपी की जीत पर कहा कि अल्लाह वालों ने भाजपा की मदद की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने मुसलमानों के वोटों का बंटवारा कर बीजेपी को सरकार बनाने में मदद की है.

हालांकि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठजोड़ की सपा सुप्रीमो की सियासत पर सपा के मुस्लिम नेता आजम ने चुप्पी साध ली. आजम ने रामपुर में मीडिया के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि नेताजी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और यह अधिकार उन्ही का है मेरा नहीं.

आजम सोमवार से शुरू हो रहे अपने जर्मनी दौरे के सवाल पर कहा कि वे सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि जर्मन की एक कूड़ा निस्तारण कम्पनी के न्यौते पर उसी के खर्चे पर जा रहे हैं. आजम ने कहा कि वे प्रदेश में कूड़े से बिजली निर्माण की यूनिट लगवाने की कोशिश में हैं. इसके लिए नगर विकास मन्त्रालय का एक प्रतिनिधिमण्डल जर्मनी जा रहा है. अगर जर्मन की कम्पनी का प्रपोजल समझ आया तो यूपी में कई जगहों पर कूड़े से बिजली बनाने के यूनिट लगाये जाऐगें.

Similar News