बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्र बीते छह साल में करोड़पति से अरबपति बन गए हैं। मिश्र दंपती छह साल पहले सवा छह करोड़ के मालिक थे। अब उनकी संपत्ति बढ़कर 193 करोड़ हो गई है। बसपा नेता ने 17 करोड़ 12 लाख 87 हजार 655 रुपये की अपनी और 21 करोड़ 10 लाख 61 हजार 461 रुपये की पत्नी की देनदारी भी बताई है।
चल संपत्ति : मिश्र ने वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के समय शपथपत्र में 4 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये की चल संपत्ति (बैंक जमा, निवेश, एफडी, बॉन्ड, शेयर, म्युचुअल फंड आदि) का उल्लेख किया था।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र में उन्होंने खुद की 34 करोड़ 77 लाख 97 हजार 666 रुपये और पत्नी कल्पना मिश्र की 25 करोड़ 41 लाख 24 हजार 83 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।
मिश्रा के पास 553.825 ग्राम तथा पत्नी के पास 4278.86 ग्राम सोना-चांदी-हीरे के आभूषण हैं। इस तरह उनकी चल संपत्ति 60 करोड़ 19 लाख 21 हजार 749 रुपये पहुंच गई। मिश्र ने शपथपत्र में अपने पास दो मर्सिडीज बेंज कार जबकि पत्नी के पास एक होंडा कार होने की जानकारी भी दी है।
चल संपत्ति : मिश्र ने वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के समय शपथपत्र में 4 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये की चल संपत्ति (बैंक जमा, निवेश, एफडी, बॉन्ड, शेयर, म्युचुअल फंड आदि) का उल्लेख किया था।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र में उन्होंने खुद की 34 करोड़ 77 लाख 97 हजार 666 रुपये और पत्नी कल्पना मिश्र की 25 करोड़ 41 लाख 24 हजार 83 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।
मिश्रा के पास 553.825 ग्राम तथा पत्नी के पास 4278.86 ग्राम सोना-चांदी-हीरे के आभूषण हैं। इस तरह उनकी चल संपत्ति 60 करोड़ 19 लाख 21 हजार 749 रुपये पहुंच गई। मिश्र ने शपथपत्र में अपने पास दो मर्सिडीज बेंज कार जबकि पत्नी के पास एक होंडा कार होने की जानकारी भी दी है।