ये है UP का बिजली विभाग ,बल्ली के सहारे रोशन हो रहे गांव

Update: 2016-05-29 02:33 GMT





दरअसल, शहर की बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एडीपीआरडी योजना शुरु की गयी थी। इसके तहत नव विकसित मोहल्लों में विद्युत लाइन बिछाई जानी थी। इसके लिए विभाग द्वारा कार्य भी शुरु किया गया। परन्तु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभाग द्वारा शहर के कई मोहल्लों में शामिल किया गया। छूटे हुए मोहल्लों राधानगर, झबरापुरवा, कन्हई पुरवा, प्रेमनगर, प्रगति नगर, मिल कॉलोनी के निवासी बल्लियों के सहारे अपने घरों को रोशनी दे रहे हैं। वहीं तेज आंधी और बरसात में तार टूट जाते हैं। जिससे हादसे की आंशका बढ़ जाती है। स्थानीय लोग कई बार इस संबंध में जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। परन्तु अभी तक अफसर आंख मूंदे हंए हैं। वहीं अधिशासी अभियंता राजाबाबू कटियार ने बताया कि जो मोहल्ले योजना में शामिल थे। केवल उन्हीं में विद्युतीकरण कराया जा रहा है।


Similar News