2017 में फिर मुख्यमंत्री का ताज अखिलेश के पास होगा : आशीष सिंह राजा

Update: 2016-05-28 12:57 GMT



युवा युवाओं की नर्सरी और नेताजी युवाओं के अभिभावक



समाजवादी पार्टी के के युवा नेता आशीष सिंह राजा ने कहाकि प्रदेश के युवा और उर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा किसानों के लिए संघर्ष किया; नेता जी हमेशा कहते है कि यह लडाई छूट गयी तो लोकतंत्र खत्म हो जायेंगा; इसलिए हमेशा गरबों की लडाई लडते रहना चाहिए; जिसका हम लोगा पालन कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहाकि हम युवाओं समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा; आने वाले दिनों समाजवादी सरकार फिर से 2012 का इहिस दोहरायेगी और 2017 में समाजवादी पार्टी के सरकार युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश के सर पर फिर मुख्यमंत्री को सेहरा होगा।

आशीष ने कहाकि नेताजी जैसा बडे दिल का नेता किसी देश में नही हैं। नेताजी हमेंशा युवाओं को राजनीति में आगे लाने काम किया। जिसका उदाहरण प्रदेश के उच्च सदन में पहली बार सबसे ज्यादा युवा पहुचे हैं। राजनैतिक पार्टी में अगर किसी दल में वरीयता मिलती तो वह समाजवादी है जबकि अन्य दलों में युवओ की पछ तक नही होती हैं। आशीष ने कहाकि सपा युवाअके की नर्सरी हैं। और नेता जी युवाअके के अभिभावक हैं । नेताजी की देने है कि प्रदेश शानदार अखिलेश यादव के रूप में नेत्तुव मिला जिसका देश में नही पूरे विश्व में कोई जबाव नही हैं।श्री सिंह ने बताया कि देश में आजादी के बाद जितना का काम अखिलेश जी के नेत्तुव में सपा सरकार ने कर दिया उतन कभी भी नही हुआ हैं। और मै दावे और विश्वास केकहता हूं कि 2017 में अखिलेश सीएम बनाने ये कोई रोक नही पायेगा। आशीष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहाकि अखिलेश के विकास के बाद विपक्ष के बाद अब न तो कोई मुछदा है न ही कोई लडाई में है। इसलिए भा्रमक खबर फैलकार सरकार छवि धूमिल ारने का प्रयास कर है जो कभा भी सफल नही होगा। आशीष ने कहाकि प्रदेश मैट? , आईटी सीटी क्रिकेट स्टेडियम, लखनउ एक्सप्रेस-वे जों आगर से बालिया तक बना रह है और आगर से लखनउ तक काम पमरा हो गाया है।मुफ्त सिचाई ,मफत पढाई मुफत दवाई सपा दिये । देश ससबे बडी समाजवादी पेंशन दे काम अगर कियी ने किया तो वह समाजवादी सराकर हैं। गरीबो लोहिया आवास सोलर लाईट लगाकर पहली किसी प्रइदेश के सरकार के द्वारा दिया गया हैं तो वो भी समाजवादी सरकार हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था प्रदेश बेहतर है।




Similar News