प्रभारी मंत्री बलराम यादव के सामने पीलीभीत में भिड़े राज्यमंत्री व विधायक
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में अब अनुशासनहीनता चरम पर है। आज पीलीभीत में प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री बलराम यादव के सामने राज्यमंत्री व विधायक भिड़ गये।
प्रभारी मंत्री बलराम यादव की मौजूदगी में जिला योजना की बैठक चल रही थी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हाजी रियाज के विकास की अनदेखी करने के आरोप पर मंत्री बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा पर भड़क गये। मंत्री ने विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद भी विधायक ने क्षेत्र के विकास में पक्षपात का आरोप लगाया। इसके बाद तो राज्यमंत्री हाजी रियाज बिफर पड़े और विधायक को अशिष्ट शब्दों से नवाजना शुरू कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर विधायक राम सरन वर्मा बैठक छोड़कर चले गये। जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने भी अपने अपमान का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया।