बजरंगदल के शस्त्र प्रशिक्षण शिविरों पर तत्काल लगे प्रतिबंध: मायावती

Update: 2016-05-26 09:14 GMT

लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सहयोगी संगठन बजरंग दल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किये जाने वाले शस्त्र प्रशिक्षण शिविरों पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने और आयोजनकर्ताआें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है तथा एेसा करने में विलंब के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने आज यहां जारी बयान में शस्त्र ट्रेनिंग शिविर चलाने के लिए बजरंग दल की तीव्र निन्दा करते इस पर तत्काल प्रतिबंध की मांग करते हुए कहा, ‘‘एेसे भड़काऊ, घोर साम्प्रदायिक एवं गैर-कानूनी मामलों में भी सपा सरकार की निष्क्रियता यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी लाभ लेने के लिए वह भाजपा से मिलकर दंगा भड़काना चाहती है।’’


बसपा मुखिया ने एेसे आयोजनों का बचाव करने के राज्यपाल राम नाईक की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा बजरंग दल के इस प्रकार के शिविरों के आयोजन के समर्थन में दिया गया बयान अत्यधिक चिन्ताजनक है। इस संबंध में भी राज्यपाल महोदय को संविधान की मर्यादा के दायरे में रहकर काम करना चाहिए।’’


मायावती ने एेसे आयोजनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि सोचने की असल बात यह है कि समाज के हर वर्ग को या फिर व्यवस्था से दु:खी व पीड़ित लोगों को, अपनी-अपनी सोच को लेकर अगर खुलेआम शस्त्र की ट्रेनिंग लेने और देने की इजाजत दे दी जायेगी तो फिर समाज और देश का क्या होगा ?

Similar News