आजम खान ने अपने इस्तीफे की खबरों को बताया वाहियात, बोले यह कैसा सवाल

Update: 2016-05-25 10:22 GMT

लखनऊ। आज दोपहर रामपुर में नगर विकास मंत्री आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते समय इस्तीफे की चर्चा के सवाल पर बोले यह बाहियात सबाल है, इसका क्या जवाब दें, बेकार सवाल है। और यह कहकर वह टाल गए।



जबकि सूत्रों की माने तो सोमवार को ही अमरसिंह की वापसी से नाराज संसदीय कार्य मंत्री आजम खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज रामपुर में पूछे जाने पर इसे वाहियात सवाल करार दिया और टाल गए। इस दौरान नगर विकास मंत्री आजम खान ने मीडिया से कहा कि सांप्रदायिक ताकते प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं। फैजाबाद मे बजरंग दल का ट्रेनिंग कैंप शुरु ही नहीं होने देना था।

Similar News