बताया जा रहा है कि अमरोहा जिले के कस्बा जोया के रहने वाला साजिद समाजवादी यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष है. उसने यादव फैन क्लब के नाम से एक अकाउंट बनाया हुआ है. उसने समाजवादी नीतियों और कार्यों को अपडेट करने के लिए दो दिन पहले अकाउंट खोला था. इसी पेज पर मोहित नामक युवक ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर में जानवर का सिर लगाकर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया.
यूथ ब्रिगेड के नेता ने इसकी शिकायत जिले के एसपी और डीएम से की. सबूत के तौर पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लिखे गए पोस्ट का प्रिंट आउट भी दिया गया है. इसके बाद आरोपी युवक मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अमरोहा के समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि मोहित ने फोटोशॉप से मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि आरोपी युवक मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गय है.