फिर थर्राया बिहार, पटना में पिता पुत्र को मारी गोली, बहार है ?

Update: 2016-05-25 08:16 GMT
बिहार में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उत्तर बिहार में लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद राजधानी पटना में भी अपराधियों के हौसले बुलंद पर हैं. अपराधियों ने पिछले 24 घंटे के अंदर पटना समेत आसपास के इलाके में तीन लोगों को गोली मार दी वहीं पांच घरों को भी निशाना बनया. पहली वारदात पटना से सटे ग्रामीण इलाके दुल्हिनगंज इलाके की है जहां अपराधियों ने एक डॉक्टर को अगवा करने का प्रयास किया और असफल रहने पर कंपाउंडर को गोली मार दी.

अपराधियों ने एनएमसीएच के डॉक्टर पीके झा का अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उनके कंपाउंडर राजीव रंजन को गोली भी मार दी साथ ही ड्राइवर मिथिलेश कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. वारदात में डॉक्टर तो बच गए लेकिन उनकी काले रंग की अल्टो कार लूट कर भाग निकले. अपराधियों ने जिस डॉक्टर के अपहरण का प्रयास किया वो एनएमसीएच में हड्डी विभाग के प्राध्यापक हैं.

डॉ. पीके झा सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार व रविवार) को पालीगंज में एक प्राइवेट क्लीनिक में प्रैक्टिस के लिए जाते हैं. दूसरी वारदात पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज इलाके की है जहां मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अपराधियों की गोली से घायल हुए 30 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है वहीं 65 वर्षीय बुजुर्ग बर्दी प्रसाद गुप्ता का ऑपरेशन थियेटर में इलाज चल रहा है.

मेहंदीगंज निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं, साथ ही वह जमीन का भी कारबार करते हैं. बीती रात 3 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर पर आ धमके और पिता-पुत्र को गोली मार दी. जानलेवा हमला का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है

Similar News