इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यालयों की दुनिया भर में चर्चा चल रही है. विद्यालयों को सभी प्रकार की सहायता दी जा रही है, लेकिन गुणवत्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों का कुछ ऐसा करना है कि छात्र छात्राओं का निर्माण हो और जिससे देश आगे बढ़े.
वहीं महाराष्ट्र में काम कर रहे उत्तर भारतीयों पर भी कहा कि वे बहुत मेहनती है, जिसकी वजह से मुम्बई वित्तीय राजधानी बनी है. उत्तर भारतीय लोग यूपी में ही काम करें तो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जाएं. प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है जिस पर मुख्यमंत्री काम कर रहे है.