पटना से दिल्ली जा रही एयर एम्बुलेंस का इंजन ख़राब, प्लेन को खेत में उतरा
नई दिल्ली : पटना से दिल्ली आ रही एयर एंबुलेंस की नजफगढ़ से कुछ दूर स्थित खैरगांव के खेतों में क्रैश लैंड करानी पड़ी। दोपहर 2.45 मिनट पर यह एयर एंबुलेंस क्रैश हुई जिसमें शामिल लोगों में से दो घायल हैं। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ। प्लेन में सात लोग सवार थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।
सूत्रों के मुताबिक पटना की एल्केमिस फार्मा कंपनी की यह प्लेन थी। प्लेन में कुछ खराबी आ जाने की वजह से यह इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही थी। प्लेन में दो इंजन थे और दोनों ही इंजन फेल होने के बाद इसे क्रैश लैंड कराना पड़ा। पायलट ने काफी होशियारी से प्लेन को उतारा लेकिन उतारते हुए प्लेन को थोड़ी चोट लगी थी जिससे हादसा हुआ।
विमान मेदांता हॉस्पिटल जा रहा था। इसमें दो डॉक्टर और एक मरीज भी सवार थे। कुछ मेडिकल स्टाफ भी इसमें सवार थे। प्लेन पटना से एक मरीज को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जा रहा था। दो लोग जो घायल हुए हैं, उन्हें फ़ौरन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के राव तुला राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पटना की एल्केमिस फार्मा कंपनी की यह प्लेन थी। प्लेन में कुछ खराबी आ जाने की वजह से यह इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही थी। प्लेन में दो इंजन थे और दोनों ही इंजन फेल होने के बाद इसे क्रैश लैंड कराना पड़ा। पायलट ने काफी होशियारी से प्लेन को उतारा लेकिन उतारते हुए प्लेन को थोड़ी चोट लगी थी जिससे हादसा हुआ।
विमान मेदांता हॉस्पिटल जा रहा था। इसमें दो डॉक्टर और एक मरीज भी सवार थे। कुछ मेडिकल स्टाफ भी इसमें सवार थे। प्लेन पटना से एक मरीज को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जा रहा था। दो लोग जो घायल हुए हैं, उन्हें फ़ौरन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के राव तुला राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।