सपा सरकार के खिलाफ राज्‍यपाल से गुहार लगाएंगे MLA रामपाल यादव

Update: 2016-05-24 09:52 GMT
लखनऊ. सीतापुर से समाजपार्टी पार्टी से निलंबित विधायक रामपाल यादव मंगलवार को अपनेे समर्थकों के साथ राज्‍यपाल राम नाईक से गुहार लगाने राजभवन जायेंगे।

बता दें रामपाल यादव अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें सपा से छह साल के लिये निकाल दिया गया। इससे पहले उन्हे सपा विधानमंडल दल से भी निलंबित कर दिया गया था और उनके पुत्र जीतेन्द्र यादव को पार्टी से निष्कासित किया गया था।

Similar News