जौनपुर में दबंग बीडीसी व सिपाही की गोलियों से भूनकर हत्या

Update: 2016-05-23 15:34 GMT

लखनऊ। जौनपुर में आजमगढ़-वाराणसी रोड पर तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां बरसाकर दबंग बीडीसी सदस्य राधेश्याम (32) व उनके साथ चल रहे मीरजापुर में तैनात सिपाही विनय उर्फ पंकज (35) को मौत के घाट उतार दिया। वारदात सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तब हुई जब वे कार से वाराणसी जाते समय तरवां मोड़ के पास पानी की बोतल लेने के लिए रुके थे।



भूलनडीह गांव निवासी बीडीसी सदस्य राधेश्याम अपने मित्र व पड़ोसी गांव हबुसही निवासी सिपाही विनय कुमार उर्फ पंकज के साथ कार से वाराणसी जा रहे थे। तरांव मोड़ पर बदमाशों ने दोनों को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग शुरू कर दी। राधेश्याम लहूलुहान होकर गाड़ी में ही गिर गए, जबकि घायल सिपाही भागा, लेकिन कुछ दूर पर गिरकर तड़पने लगा। बदमाशों ने पलट कर राधेश्याम पर भी गोलियां दागीं। दिनदहाड़े वारदात से लोग ऐसे सहमे कि करीब आधे घंटे तक तो कोई मौके पर नहीं गया। अपराधियों के भागने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इलाकाई वर्चस्व को लेकर हुई वारदात में संभावित उपद्रव को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई। कुछ देर बाद ही डीआइजी डा. संजीव गुप्ता, एसपी रोहन पी. कनय भी पहुंच गए। कार्रवाई के आश्वासन के बाद भीड़ का क्रोध शांत हुआ और चक्का जाम खत्म हुआ। राधेश्याम के पिता केदार नाथ की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश उर्फ केडी सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक राधेश्याम पर 20 अपराधिक मामले दर्ज हैंं

Similar News