लखनऊ। मुस्लिमों को सरकारी सेवाओं में 20 फीसद आरक्षण की बात पर केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा चुनाव के करीब आते ही इस तरह की घोषणाएं करने लगती है। मुस्लिमों को आरक्षण महज चुनावी शिगूफा है। सपा को बुढ़ापे में ही मुस्लिम आरक्षण की याद आती है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल के फर्रुखाबाद आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कठेरिया ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दे सकते हैं तो दें, लेकिन आरक्षण के वास्तविक हकदार अति पिछड़ों व दलितों को उनके अधिकार देने का भी प्रयास करें। देश की शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि दुनियां भर में भारत की स्वीकार्यता बढ़ रही है। प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की सूची में भारत की रैंकिंग 200 थी, जो अब 150 हो गई है। ग्लोबल एजूकेशन के लिए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की 10 यूनीवर्सिटी सार्वजनिक क्षेत्र से व 10 यूनीवर्सिटी निजी क्षेत्र से खोलना तय किया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के 500 प्रोफेसर बुलाये जाएंगे, जो एक-एक सेमेस्टर पढ़ाएंगे।