IPS अपर्णा कुमार ने फतह किया माउंट एवरेस्ट

Update: 2016-05-21 12:44 GMT
लखनऊ: यूपी के कैडर 2002 की आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार ने शनिवार को माउंट एवरेस्ट को फतह किया। आज दोपहर 11 बजे उन्होंने एवरेस्ट पर तिरंगा और यूपी पुलिस का झण्‍डा लहराया।

बता दें कि एवरेस्ट पर्वत दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है। इसकी उंचाई 29 हजार 30 फीट है।

उनकी इस नई कामयाबी पर डीजीपी जावीद अहमद ने उन्हें एवरेस्ट फतह के लिए बधाई दी।

Similar News