Twitter यूजर्स के निशाने पर आए केजरीवाल, ट्रेंड में छाया #KejriMastDelhiPast
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे। केजरीवाल #KejriMastDelhiPast हैशटेग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। इस हैशटेग के साथ केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल के पास बाकी कामों के लिए समय है, लेकिन वे दिल्ली के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल समर्थक उनका बचाव करते भी नजर आए।
एक टि्वटर यूजर ने कहा, ‘चुनाव से पहले केजरीवाल ने वादा किया था कि हम लोग आधी सैलरी में 24 घंटे काम करेंगे। हम किसी तरह की कोई एसयूवी नहीं लेंगे और कोई वीवीआईपी ट्रिटमेंट नहीं चाहिए। चुनाव के बाद वे मूवी देख रहे हैं उन्हें रेटिंग दे रहे हैं। और सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा चाहिए। दिल्ली को छोड़ पूरे देश में गंदी राजनीति करते घूमना है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्मों के रिव्यू छोड़ गर्मी से ३०० मर गये उनका ध्यान रख क्योंकि इनके परिवार वालो ने ही बड़ी आशा से तुझे वोट दिये थे!’
लोग उनके विज्ञापन पर किए गए खर्च को लेकर भी निशाना साध रहे हैं। -
एक टि्वटर यूजर ने कहा, ‘चुनाव से पहले केजरीवाल ने वादा किया था कि हम लोग आधी सैलरी में 24 घंटे काम करेंगे। हम किसी तरह की कोई एसयूवी नहीं लेंगे और कोई वीवीआईपी ट्रिटमेंट नहीं चाहिए। चुनाव के बाद वे मूवी देख रहे हैं उन्हें रेटिंग दे रहे हैं। और सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा चाहिए। दिल्ली को छोड़ पूरे देश में गंदी राजनीति करते घूमना है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्मों के रिव्यू छोड़ गर्मी से ३०० मर गये उनका ध्यान रख क्योंकि इनके परिवार वालो ने ही बड़ी आशा से तुझे वोट दिये थे!’
लोग उनके विज्ञापन पर किए गए खर्च को लेकर भी निशाना साध रहे हैं। -