शिवपाल ने अमर सिंह पर कमेंट किया या तारीफ की, सब लगा रहे अलग-अलग मतलब

Update: 2016-05-17 16:20 GMT






दरअसल जब शिवपाल यादव ने आज राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की तो उनसे पत्रकारों ने अमर सिंह को लेकर एक सवाल पूछ डाला। शिवपाल यादव से पूछा गया कि जब अमर सिंह पार्टी में हैं ही नहीं, तो फिर कैसे राज्य सभा के प्रत्याशी बन गए। इस सवाल पर शिवपाल ने जो जवाब दिया वह बेहद चौंकाने वाला था। शिवपाल ने कहा कि अमर सिंह जब नेताजी के दिल में हैं तो फिर पार्टी में रहने व न रहने की बात कहां से उठती है।

कोई कह रहा है कि यह कहकर शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के बीच की दोस्ती की तरफ इशारा किया तो कोई इसे अमर सिंह पर कमेंट करार दे रहा है।

अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने से समाजवादी पार्टी के अंदर की सियासत एकबार फिर गर्मा गई है। अमर सिंह को राज्य सभा भेजे जाने के बाद सपा में अंदरुनी खींचतान अचानक से बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि आजम खां और रामगोपाल यादव अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने से बेहद नाराज हैं।  हालांकि दिग्गजों के विरोध के बाद भी मुलायम ने अपने दोस्तों को उपकृत कर साफ़ कर दिया है कि उनका निर्णय अब भी सबसे ऊपर है।


Similar News