घायल अनिल पासवान ने बताया कि सोमवार शाम को अपने घर से निकलकर रोहुआ की तरफ जा रहा था, उसी समय रास्ते में दो युवकों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने मे दोनों को परेशानी हुई। आगे जाने के बाद दोनो युवकों ने वापस आए और गाली गलौज करते हुए टंकी के नीचे से पिस्टल निकाल कर गोली मार दी।
फिलहाल, पुलिस अनिल पासवान के बयान पर मामले की जांच में जुट गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।