आखिरकार फिर पलटा आदेश, मंजिल सैनी ही रहेंगी लखनऊ की SSP

Update: 2016-05-17 09:33 GMT






मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने इटावा की एसएसपी मंज‍िल सैनी को लखनऊ एसएसपी बनाने का फैसला लिया था। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी पर अचानक देर रात मंजिल सैनी का तबादला रद्द कर दिया गया था।

सीएम अखिलेश यादव ने आज फिर ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि मंजिल सैनी ही लखनऊ की एसएसपी रहेंगी। लखनऊ में तैनात एसएसपी राजेश पांडे को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच किए जाने का आदेश बना हुआ है। अब राजेश पांडे ने जहां अपनी नई तैनाती पर जाएंगे, वहीं लखनऊ एसएसपी पद पर मंजिल सैनी ज्वाइन करेंगी।

यूपी के प्रशासनिक अमले में कल भारी फेरबदल किया गया। 20 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है जबकि 62 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए। इटावा की एसएसपी मंजिल सैनी को लखनऊ एसएसपी बनाया गया है। लखनऊ में पहली बार किसी महिला आईपीएस को एसएसपी बनाया गया है।


Similar News