आखिर किसके कहने पर अखिलेश ने रोकी ‘लेडी सिंघम’ मंजिल सैनी की तैनाती?

Update: 2016-05-17 08:11 GMT
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर 2005 बैच की आईपीएस मंजिल सैनी को सोमवार को लखनऊ का एसएसपी बनाया गया था. जिसकी जानकारी सीएम ऑफिस से ट्वीट कर दी गई थी, लेकिन देर रात इनका तबादला रोक दिया गया.

प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने बताया कि मंजिल सैनी इटावा में ही रहेंगी और लखनऊ में नए एसएसपी की तैनाती की जाएगी. बता दें सोमवार शाम को 62 आईपीएस का तबादला किया गया था. जिसके बाद लखनऊ में पहली महिला एसएसपी की तैनाती मंजिल सैनी के रूप में हुई थी.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ एसएसपी पद पर की गई आईपीएस मंजिल सैनी की तैनाती को रद्द कर दिया. साथ ही यहां तैनात एसएसपी राजेश पांडे की पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.

घटनाक्रम के अनुसार देखें तो यह बात साफ होती है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा की एसएसपी मंजिल सैनी को लखनऊ एसएसपी बनाने का फैसला लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में से उनके नाम पर मुहर भी लगा दी. लेकिन अचानक क्या हुआ, जो मंजिल सैनी को लखनऊ एसएसपी बनने से रोक दिया गया.

यहां सवाल यह उठ रहा है कि आखिर वह कौन है जिसने मुख्यमंत्री के फैसले को किसने बदलवा दिया. वह कौन है जो मंजिल सैनी को लखनऊ एसएसपी के रूप में नहीं चाहता. इन सवालों के जवाब आज देर शाम तक तब मिलने वाले हैं, जब लखनऊ एसएसपी पद पर तैनाती हो जाएगी.

Similar News