आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद, एसटीएफ की रिपोर्ट पर शासन ने किया फैसला

Update: 2016-05-16 15:53 GMT
आजमगढ़ में मामूली विवाद में हुए बवाल के बाद 18 मई तक आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है. बता दें कि घटना के बाद खुद यूपी के एडीजी एलओ दलजीत चौधरी मौके पर कैंप कर रहे है. दलजीत चौधरी ने बताया कि अफवाहों की रोकथाम के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गयी है.

इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद शासन ने फैसला लिया है. वहीं सरकार की मंशा साफ है अगर कोई भी अफवाह फैलाता नजर आया तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मामूली सी विवाद को लेकर खोदादादपुर में बीते शनिवार की रात साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान सीओ एसडीएम तहसीलदार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं आम लोगों को भी चोटें आयीं. वहीं, उपद्रवियों ने कई घरों में आगजनी के साथ ही लूट-पाट की घटना को भी अंजाम दिया था.

Similar News