योगी आदित्यनाथ ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत मिली

Update: 2016-05-16 08:42 GMT

लखनऊ। डुमरियागंज में 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में आज गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को जमानत मिल गई। उनको आज दिन में सिद्धार्थनगर के एसीजेएम के कोर्ट में पेश किया गया।



गोरक्षपीठाधीश्वर महंत व गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ को आज सिद्धार्थनगर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। आज ही कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर दी है। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के अंतर्गत उन पर गैर जमानती वारंट था। वर्ष 2004 में डुमरियागंज के सहियापुर में एक जनसभा के दौरान उन पर यह कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव में 2004 में डुमरियागंज के सहियापुर में एक जनसभा के दौरान उन पर कार्रवाई की गई थी।

Similar News