गुरूवार को अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी जावीद अहमद से मुलाकात की। उनसे जिम्मेदारी के पद पर तैनाती करने की बात कही। ताकि वे अच्छे तरीके से अपनी सेवाएं दे सकें। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से निलंबित किया गया था। कैट और भारत सरकार के आदेश के बाद भी अकारण एक लम्बे समय तक निलंबित रखा गया।उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी उनके साथ अनुचित अन्याय किया है। वे उनकी जिम्मेदारी नियत कराने का काम अवश्य करेंगे। साथ ही उन्हें जो तैनाती दी जाएगी। उसका पूरी तन्मयता से पालन करेंगे।