टीना की सफलता पर मां-बाप ने कहा- 'बेटी हो तो ऐसी'

Update: 2016-05-10 15:58 GMT





परीक्षा में टॉप करने पर जब टीना से डाबी से उनकी प्रतिक्रिया के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। टीना कहती हैं कि वो देश की उन सभी लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहती हैं जो UPSC के लिए तैयारी कर रही हैं।टीना का कहना है कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा में पास करने में उन्हें परिवार का बहुत सहयोग मिला। टीना ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे परिवार के साथ-साथ धैर्य, फोकस, अनुशासन है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए और हरियाणा कैडर चुनना उनके लिए चुनौती भरा रहा।

'मेरी बेटी हीरो है'
टीना ने अपनी मां को प्रेरणा बताते हुए कहा था कि वो अपनी मां के डायरेक्शन में इस मुकाम तक पहुंची। वहीं टीना की इस सफलता पर उनकी मां का कहना है कि उनकी बेटी उनकी हीरो है।

'मुझे टीना पर गर्व है'
वहीं टीना के पिता इस रिजल्ट से सरप्राइज फील कर रहे हैं। उनका कहना है कि महज 22 साल की उम्र में टीना ने पहली कोशिश में ये कर दिखाया ये उनके लिए गर्व और आश्चर्य की बात है।



Similar News