लखनऊ : अखिल भारतीय सेवा (उत्तर प्रदेश संवर्ग) खेल प्रतियोगिता की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रविवार को राजभवन कॉलोनी के सीएसआई क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव आलोक रंजन ने की। डीजीपी जावीद अहमद भी परिवार के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणोश वंदना से हुई। इस दौरान मुख्य सचिव की प}ी सुरभि रंजन ने बर्फी फिल्म का ‘इत्ती सी हंसी’ गीत गाकर समां बांध दिया।
प्रमुख सचिव, गृह देबाशीष पांडा ने भी ‘इक अजनबी हसीना से’ गीत सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक और उनकी प}ी नीलम अग्रवाल का नाटक, जिसमें उन्होंने पति प}ी की गुफ्तगू को खूबसूरती से पेश किया। प्रतिमा मणिकांत ने सिंथेसाइजर से प्रस्तुति दी, वही ऊषा सिंह ने सूफी गीत से खूब तालियां बटोरीं। सलोनी गोयल ने गीत, मीनू जोशी ने नृत्य, आइपीएस देव रंजन और पवन कुमार ने नाटक, सीमा मोदी और रचना कुमार ने नृत्य, आइपीएस पवन ने गीत, जसमीन ने पंजाबी गीत, सौम्या मोदी ने गीत और अंत में आइएफएस अफसरों ने ग्रुप कव्वाली पेश की।
प्रमुख सचिव, गृह देबाशीष पांडा ने भी ‘इक अजनबी हसीना से’ गीत सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक और उनकी प}ी नीलम अग्रवाल का नाटक, जिसमें उन्होंने पति प}ी की गुफ्तगू को खूबसूरती से पेश किया। प्रतिमा मणिकांत ने सिंथेसाइजर से प्रस्तुति दी, वही ऊषा सिंह ने सूफी गीत से खूब तालियां बटोरीं। सलोनी गोयल ने गीत, मीनू जोशी ने नृत्य, आइपीएस देव रंजन और पवन कुमार ने नाटक, सीमा मोदी और रचना कुमार ने नृत्य, आइपीएस पवन ने गीत, जसमीन ने पंजाबी गीत, सौम्या मोदी ने गीत और अंत में आइएफएस अफसरों ने ग्रुप कव्वाली पेश की।