घटना हरदोई के संडीला की है। सपा के एमएलसी मिस्बाहुद्दीन के नेतृत्व में रविवार दोपहर यहां सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा संडीला ब्लॉक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह भी साइकिल चला रहे थे। लेकिन साइकिल चलाते-चलाते सिंह बीच रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़े। ब्लॉक प्रमुख के गिरते ही रैली में हड़कंप मच गया। साथ में मौजूद एमएलसी हरदोई मिस्बाहुद्दीन ने चौराहे पर मौजूद सीओ के सहयोग से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।