कानपुर. नवाबगंज एसओ पर शादी का झांसा देकर ढाई साल तक रेप करने का आरोप लगाने वाली BSC छात्रा ने यूटर्न ले लिया है। उसका कहना है, मैंने कुछ लोगों के बहकावे में आकर एसओ पर आरोप लगाया था। इसलिए मैं अब एसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती हूं और अपनी FIR वापस ले रही हूं। छात्रा ने ये बातें शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान में कही। वहींं, पुलिस-प्रशासन झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में छात्रा पर CRPC 182 के तहत कार्रवाई करने का मन बना रही है।
दारोगा पर ये लगाया था आरोप...
- यूपी के गाजीपुर की रहने वाली युवती कानपुर में काकादेव इलाके में किराए पर अपने भाई के साथ रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
- सुचित्रा (बदला हुआ नाम) की तरफ से पहले दी गई तहरीर के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले सचेंडी थानाक्षेत्र में उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था।
- वहां कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट भी की थी।
- सुचित्रा ने सचेंडी थाने में भाई के साथ मारपीट मामले में कार्यवाही के लिए तहरीर दिया था।
- उस समय सचेंडी थाने के एसओ उदय प्रताप यादव ही थे।
- उदय प्रताप ने पूछताछ के बहाने कई बार पीड़िता को थाने पर बुलाया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
ढाई साल में दो बार कराया था अबॉर्शन
- एसओ उदय प्रताप ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया था।
- करीब 6 महीने तक दोनों के बीच बातचीत, घूमना-फिरना और युवती को कॉलेज लाना-लेजाना तक पहुंचने लगा।
- दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बनने लगे। कई बार तो थाने में बुलाकर संबंध बनाता था।
- आरोपी ने मुझे इम्प्रेस करने के लिए पहली बार सोने की चेन दी थी।
- जब मैंने इसे लेने से मना कर दिया तो उसने मेरे भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।
- वह मेरी खूबसूरती की तारीफ करता था।
- ढाई साल में उदय प्रताप यादव ने उसका दो बार अबॉर्शन भी करवाया।
- एसओ खुद को एक मंत्री का करीबी बताता था।
- साथ ही ये भी कहता था कि वो कुछ भी करे उसके खिलाफ किसी की ताकत नहीं जो कार्यवाई कर सके।
दारोगा और उसकी पत्नी ने थाने में की थी जान से मारने की कोशिश
दारोगा पर ये लगाया था आरोप...
- यूपी के गाजीपुर की रहने वाली युवती कानपुर में काकादेव इलाके में किराए पर अपने भाई के साथ रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
- सुचित्रा (बदला हुआ नाम) की तरफ से पहले दी गई तहरीर के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले सचेंडी थानाक्षेत्र में उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था।
- वहां कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट भी की थी।
- सुचित्रा ने सचेंडी थाने में भाई के साथ मारपीट मामले में कार्यवाही के लिए तहरीर दिया था।
- उस समय सचेंडी थाने के एसओ उदय प्रताप यादव ही थे।
- उदय प्रताप ने पूछताछ के बहाने कई बार पीड़िता को थाने पर बुलाया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
ढाई साल में दो बार कराया था अबॉर्शन
- एसओ उदय प्रताप ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया था।
- करीब 6 महीने तक दोनों के बीच बातचीत, घूमना-फिरना और युवती को कॉलेज लाना-लेजाना तक पहुंचने लगा।
- दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बनने लगे। कई बार तो थाने में बुलाकर संबंध बनाता था।
- आरोपी ने मुझे इम्प्रेस करने के लिए पहली बार सोने की चेन दी थी।
- जब मैंने इसे लेने से मना कर दिया तो उसने मेरे भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।
- वह मेरी खूबसूरती की तारीफ करता था।
- ढाई साल में उदय प्रताप यादव ने उसका दो बार अबॉर्शन भी करवाया।
- एसओ खुद को एक मंत्री का करीबी बताता था।
- साथ ही ये भी कहता था कि वो कुछ भी करे उसके खिलाफ किसी की ताकत नहीं जो कार्यवाई कर सके।
दारोगा और उसकी पत्नी ने थाने में की थी जान से मारने की कोशिश
- छात्रा ने एसओ उदय प्रताप यादव पर आरोप लगाया था कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है।
- जब उसने एसओ से शादी करने को कहा तो उसने पत्नी के साथ मिलकर उसकी थाने में पिटाई की।
- जब उसने एसओ से शादी करने को कहा तो उसने पत्नी के साथ मिलकर उसकी थाने में पिटाई की।
- गला दबाकर मारने की भी कोशिश की। इतना टॉर्चर किया कि कपड़े में ही बाथरूम हो गया था।
- इसके बाद छात्रा ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
- जब मामला एसएसपी शलभ माथुर के पास पहुंचा था तो उन्होंने तत्काल एसओ को सस्पेंड कर दिया था।
- साथ ही उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया।
- एसएसपी ने कहा था, इसकी पूरी जांच महिला थाने से कराई जा रही है।
- जांच में सच्चाई निकली तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
- साथ ही उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया।
- एसएसपी ने कहा था, इसकी पूरी जांच महिला थाने से कराई जा रही है।
- जांच में सच्चाई निकली तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।