बाराबंकी.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य अपने जन्मदिन पर रामलला के दर्शन के लिए फैजाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया। बाराबंकी में एक कार्यक्रम में रुके केशव मौर्य ने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड प्यास से मर रहा है और यहां की सपा सरकार पानी पर सियासत कर रही है।
प्रदेश को सपा-बसपा से मुक्त कराना जरूरी...
- केशव मौर्य ने सपा सरकार को जनविरोधी और जनता के साथ धोखा देने वाली सरकार बताया।
- उन्होंने कहा कि यूपी की भलाई के लिए प्रदेश को सपा-बसपा से मुक्त कराना जरूरी है।
प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार
- उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है और यहां तक कि नेपाल में भी जब संकट आया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राहत देने का काम किया।
- वहीं, जब बुंदेलखंड प्यास से मर रहा है तब यहां की सपा सरकार पानी पर सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी।
जाम में फंसी एम्बुलेंस
- केशव मौर्य के स्वागत के लिए उमड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली में एक एंम्बुलेंस जाम में फंस गई।
- कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में मशगूल रहे और एम्बुलेंंस मेंं मरीज तड़पता रहा।
- एम्बुलेंंस के ड्राइवर ने बताया कि वह 20-25 मिनट से जाम में फंसा रहा।