जवाहर भवन से गिरकर मुख्य सहायक ग्राम व‌िकास की संदिग्ध पर‌िस्थ‌ित में मौत

Update: 2016-05-04 09:17 GMT
लखनऊ में जवाहर भवन की पांचवीं मंजिल से गिरकर मुख्य सहायक ग्राम व‌िकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हजरतगंज थानाक्षेत्र में स्थित जवाहर भवन की पांचवी मंजिल से मुख्य सहायक ग्राम व‌िकास हरिश्चंद्र यादव के नीचे गिरने से हड़कंप मच गया। हरिश्चंद्र की मौत खुद नीचे गिरने से हुई या किसी ‌ने धक्का दिया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है हालांकि कर्मचारियों ने धक्का देकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत में हुए घोटाले को लेकर हरिश्चंद्र यादव काफी तनाव में थे। फाइल खुलने के बाद उन पर कई बड़े अधिकारियों के नाम न खोलने का दबाव था।

Similar News