बीजेपी नेता ने बहू, पोते को घर से निकाला

Update: 2016-05-03 16:05 GMT
कानपुर में बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश गुप्ता की बहू पिछले 24 घंटों से अपने तीन साल के बेटे के साथ ससुराल की चौखट पर बैठी है, क्योंकि ससुर और पति ने उसे धक्के मरकर बाहर निकाल दिया है. हिंदी डेली दैनिक भास्कर के मुताबिक न्याय की आस में पीड़िता ने 100 नंबर भी डायल किया लेकिन पुलिस से भी उसे कोई मदद नहीं मिली. इस बीच महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी और लड़की के साथ संबंध है. जिसकी वजह से अब वह उसे साथ नहीं रखना चाहता.
घर के बाहर अपने तीन साल के बेटे ऋतुराज के साथ बैठी सोनल गुप्ता बादशाही नाका इलाके में रहने वाले नरेश गुप्ता की बहू है. सोनल का सोनल का आरोप है कि रविवार देर शाम करीब सात बजे ससुर नरेश गुप्ता, पति हिमांशु गुप्ता, जेठ प्रवेश गुप्ता ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. सोनल ने कहा कि उसने कई बार 100 नंबर पर डायल कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन एक बार भी पुलिस नहीं आई.
बता दें मैनपुरी जिले की रहने वाली सोनल की शादी 4 साल पहले 2012 में हिमांशू के साथ हुई थी. उसने बताया कि बेटे के जन्म के साल भर बाद पति का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया. वह उससे में दिलचस्पी कम दिखता था और मारपीट डेली करता था. इतना ही नहीं गैर लड़कियों से मोबाइल पर बातचीत और रात बाहर बिताना उसकी आदत बन गई थी. टोकने पर उसे जान से मरने की धमकी भी मिलती थी. उसने कहा कि हिमांशु का ऑफिस के किसी लड़की के साथ चक्कर है. यह जानने के बावजूद ससुर नरेश गुप्ता अपने बेटे को समझाने के बजाए उसके ऊपर ही आरोप लगाने लगे. इसके बाद उसे मारपीट कर मायके भेज दिया गया जब वह 30 अप्रैल को लौटी तो किसी ने कुछ नहीं कहा. रविवार शाम को उसे मारपीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया.
वहीँ सोनल के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का व्‍यवहार बेहद गंदा है. उसने आरोप लगाया कि बेटे के जन्म के बाद से वो घर में रखे गहनों को चोरी छिपे बेचने लगी. वह गहनों से मिले रुपयों को मायके भेजती थी. इतना ही नहीं रोज खाना बाहर खाने की जिद और न पूरा करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी.

Similar News