'बीजेपी के नए गठबंधन सहयोगी बन गए हैं आईटी, ईडी और सीबीआई'

Update: 2017-08-02 09:29 GMT
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा. लेकिन इस छापे का असर डीके शिवकुमार से कहीं ज्यादा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर पड़ता दिख रहा है. क्योंकि बंगलुरु के इसी ईगलटन रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के आए हुए विधायक ठहरे हुए हैं. यही वजह है कि मोदी सरकार के खिलाफ पूरी कांग्रेस उतर आई है. जबकि बीजेपी नेता मान रहे हैं कि ये छापा किसी ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार पर छापे के खिलाफ है.
तमाम विपक्षी दलों ने इसे मोदी सरकार का विच हंट प्रोग्राम बताया है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने मोदी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आईटी , ईडी और सीबीआई बीजेपी के नये गठबंधन सहयोगी हैं. मोदी इनके जरिए विपक्ष की आवाज को खत्म करना चाहते हैं. गुजरात मॉडल को राष्ट्रीय स्तर लागू कर दिया है, जिस प्रकार गुजरात में वो विपक्ष की आवाज को खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करते थे. उसी तर्ज पर अब राष्ट्रीय स्तर पर आईटी, ईडी और सीबीआई का बीजेपी इस्तेमाल कर रही है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नियम सबके लिए एक है. कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया है. छापेमारी को कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने बीजेपी का 'विच-हंट' करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी महज एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह सब कर रही है. अहमद पटेल ने कहा, 'राज्य मशीनरी सहित हर दूसरी एजेंसियों के इस्तेमाल अब ये आयकर छापे उनकी हताशा और निराशा को दिखाती है.'
कर्नाटक रिजॉर्ट पर आयकर छापे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि कांग्रेस खुद वेंडेटा पॉलिटिक्स कर रही है. रिजल्ट पॉलिटिक्स कर रही है. आयकर विभाग कानून के तहत अपना काम कर रहा है. लेकिन कांग्रेस ब्लैक मनी को व्हाइट करने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस और अहमद पटेल को उसका जवाब देना चाहिए. यह ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार पर छापे हैं. गुजरात में बाढ़ से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं परेशान हैं. लेकिन उन इलाकों के विधायक कर्नाटक के रिजॉर्ट में जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं . इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजवाला ने कहा कि गुजरात का एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी हर षड्यंत्र कर रही है. कांग्रेसी विधायकों को पहले रिश्वत के जरिए खरीदने की कोशिश की गई, जब ये फेल हो गया तो हताश भाजपा सरकार अब कांग्रेसी विधायकों पर आयकर के छापे मार रही है.
हालांकि, आयकर विभाग ने बताया कि ये छापे बस कर्नाटक के एक मंत्री के खिलाफ मारे गए हैं. इनका कांग्रेस विधायकों से कोई संबंध नहीं है. विभाग के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया कि शिवकुमार के दिल्ली स्थित आवास से 5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है, जबकि रिजॉर्ट से कोई कैश जब्त नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि शिवकुमार रि़जॉर्ट में ही छिपे थे और ऐसे में उनके पास वहां छापे मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था.

Similar News