उत्तर प्रदेश विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र फरहान अहमद गिरफ्तार

Update: 2017-07-14 17:10 GMT
उत्तर प्रदेश की विधान सभा को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाला युवक लखनऊ में पढ़ता है. पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तवक्कलपुर कस्बे से लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र फरहान अहमद को गिरफ्तार किया है. छात्र ने बीती 6 जुलाई को एडीजी लखनऊ जोन को सरकारी नंबर पर फोन करके कहा था कि वह 15 अगस्त को यूपी की विधानसभा को बम से उड़ा देगा. विधानसभा को उड़ाने की सूचना लखनऊ से जैसे ही देवरिया पहुंची पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्र को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने युवक के पास से एक मोबाइल और दो सिम बरामद की हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक चिरजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि लखनऊ पुलिस के अफसरों ने सूचना दी थी कि धमकी देने वाला युवक देवरिया जिले का रहने वाला है. फोन करने वाले युवक की लोकेशन देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में मिल रही थी. वहां से पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से मोबाइल फोन, जिससे उसने फोन किया था और दो सिम बरामद की हैं. अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस केस के खुलासे के बाद खुफिया विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं.
वहीं धमकी देने वाला छात्र फरहान अहमद ने धमकी देने की बात कबूल करते हुए कहा कि मैंने ऐसे ही विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी थी.

Similar News