बरेली में सीओ के फालोवर ने​ की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, भीड़ ने पीटा

Update: 2017-07-09 08:15 GMT
बरेली - सीओ बहेड़ी के फालोवर ने सुभाषनगर के बब्बनपुरवा में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर बड़ी बहन वहां पहुंची और शोर कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर आरोपी को पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा।
सुभाषनगर के बब्बनपुरवा निवासी युवक परिवार के साथ रहकर चूड़ी बेचने का काम करता है। शनिवार रात वह अपने खोखे पर गया था और पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। चार बच्चों में से दो बच्चे किसी परिचित के यहां गए थे। बड़ी बेटी घर पर थी तो आठ साल की मासूम बेटी पड़ोसी के घर गई थी।
रात में वह वापस लौटी और घर के बाहर जैसे ही पहुंची वैसे ही पड़ोस में रहने वाले सीओ बहेड़ी के फालोवर महमूद ने उसे दबोच लिया। मुंह दबाकर अपने कमरे में ले गया और दरिंदगी का प्रयास किया। चीख सुनकर बगल के कमरे में मौजूद 13 वर्ष की बड़ी बहन महमूद के कमरे के बाहर पहुंची तो दरवाजा बंद देख उसने चीख-पुकार मचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया।
किसी तरह दरवाजा खुला तो भीड़ ने महमूद को पीट दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को थाने उठा लाई। जानकारी पर मासूम के परिजन पहुंचे और थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मासूम को देर रात मेडिकल के लिए भेज दिया।
चीखने पर गला दबाकर मारने का प्रयास: महमूद की कैद में खौफजदा मासूम ने जब उसके इरादों को भांपा तो चीखना शुरू कर दिया। महमूद ने पहले उसे चुप कराने के लिए उसका मुंह दबाया लेकिन आवाज बंद नहीं हाने पर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। उसी दौरान भीड़ ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया था।

Similar News