समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़तेहपुर मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस गठबंधन को लेकर विपक्ष तरह –तरह की बातें कर रहा है। दरअसल यह गठबंधन देश को आगे ले जाने वाला गठबंधन है। इस गठबंधन से देश की सांप्रदायिक शक्तियों को रोका जा रहा है, इस वजह से सांप्रदायिक शक्तियाँ फुफकार रही हैं । हम प्रदेश को हिन्दू – मुस्लिम मे नहीं बांटने देंगे । आज तक सभी मिल जुल कर रहते आए हैं, आगे भी मिल जुल कर रहेंगे । इसके लिए आप लोगों के साथ की जरूरत है । आप लोग सायकिल वाला बटन दबा कर हमारे प्रत्याशी को जीता देना। यही अपील करने मैं खुद आया हूँ ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव