यह देश को सही दिशा मे ले जाने वाला गठबंधन है – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-15 10:15 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़तेहपुर मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस गठबंधन को लेकर विपक्ष तरह तरह की बातें कर रहा है। दरअसल यह गठबंधन देश को आगे ले जाने वाला गठबंधन है। इस गठबंधन से देश की सांप्रदायिक शक्तियों को रोका जा रहा है, इस वजह से सांप्रदायिक शक्तियाँ फुफकार रही हैं । हम प्रदेश को हिन्दू  मुस्लिम मे नहीं बांटने देंगे । आज तक सभी मिल जुल कर रहते आए हैं, आगे भी मिल जुल कर रहेंगे । इसके लिए आप लोगों के साथ की जरूरत है । आप लोग सायकिल वाला बटन दबा कर हमारे प्रत्याशी को जीता देना। यही अपील करने मैं खुद आया हूँ ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News