संभल, भाजपा नेता और उनके समर्थक इस समय चंदौसी विधानसभा के कई बूथों पर कब्जा कर लिया है। वे धड़ाधड़ मशीन से कमल का बटन दबा रहे हैं। जैसे ही सपा – बसपा नेताओं को इसकी जानकारी मिली, वे बूथ पर पहुंचे, पर उनके आदमियों को हथियारों से लैस हुआ देख कर लौट आए। इसके बाद सपा – बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम के पास पहुंचा और बूथ कैप्चर होने की शिकायत की। जिन बूथो पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है – वे बूथ 9, 10, 11 और 12 हैं। डीएम जायजा लेने के लिए भारी पुलिस बल के साथ खुद उन बूथों की जांच करने पहुँच रहे हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव