भाजपा ने किया बूथ कैप्चर, सपा – बसपा ने नेताओं की डीएम से शिकायत

Update: 2017-02-15 05:58 GMT

संभल, भाजपा नेता और उनके समर्थक इस समय चंदौसी विधानसभा के कई बूथों पर कब्जा कर लिया है। वे धड़ाधड़ मशीन से कमल का बटन दबा रहे हैं। जैसे ही सपा – बसपा नेताओं को इसकी जानकारी मिली, वे बूथ पर पहुंचे, पर उनके आदमियों को हथियारों से लैस हुआ देख कर लौट आए। इसके बाद सपा – बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम के पास पहुंचा और बूथ कैप्चर होने की शिकायत की। जिन बूथो पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है – वे बूथ 9, 10, 11 और 12 हैं। डीएम जायजा लेने के लिए भारी पुलिस बल के साथ खुद उन बूथों की जांच करने पहुँच रहे हैं ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News