नेताजी के बाद इस आप लोगों की समस्याओं के समाधान का अवसर मुझे मिला – शिवपाल

Update: 2017-02-14 14:42 GMT

इटावा, जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं इस सीट से निवर्तमान विधायक आज अपनी विधानसभा के उमराईनगला मोतीरामबौराईनकांठीहारझबराकुरुसेनालुधपुराजैन मौहल्ला और शाला अहीर टोला आदि जगहां पर गये और अपने पक्ष में साईकिल चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की, और उनसे चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और सरकार बनने पर समाधान कराने का भी आश्वासन दिया।

इन गांवों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव कहा कि नेता जी के बाद हमने लगातार जसवंतनगर क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठा रखा है। मैं जानता हूँ कि आप सभी के लड़के-लड़कियां बड़े हो गए हैं, नौकरी – रोजगार की तलाश मे हैं। उनसे कहिए की तैयारी करें, जब हमारी सरकार आएगी, तो फिर से नौकरियाँ बड़ी संख्या मे निकालेंगे और आप सभी के लड़के – लड़कियों को नौकरी मिलेगी,रोजगार मुहैया होगा ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News