मोदी मन की बात सुनाते रहेंगे तो काम कब करेंगे – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-14 07:38 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा देश के प्रधान मंत्री मन की बात सुनाते रहते हैं। फ़र्रुखाबाद वालों को उनकी मन की बात आज तक समझ मे नहीं आई। यदि वे मन की बात ही सुनाने मे इतना समय लगाएंगे तो काम कब करेंगे । सीके बाद उन्होने भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुआ कहा कि वे अपना काम दिखाएँ कि उन्होने जमीन पर क्या किया ?

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News