प्रशांत किशोर बिग्रेड तैयार, अब अखिलेश, मोदी – अमित को आकड़ों से करेंगे परास्त
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मानो इसके लिए तैयार बैठें हो, कि भाजपा की ओर से बिहार की तर्ज पर सवाल – जवाब का सिलसिला शुरू हो। जैसे ही उन्हे सूचना मिली कि भाजपा हर रोज एक सवाल मुझसे पूछेगी, उन्होने तुरंत अपने सचिव से इस मुद्दे पर बात करने को कहा। प्रशांत किशोर को भी जैसे इसी दिन का इंतजार हो, भाजपा शासित राज्यों का काला चिट्ठा वे पहले ही तैयार करके बैठे हैं। अब हर दिन इन सवालों के बहाने अखिलेश भाजपा के नेताओं को उनके द्वारा शासित आकड़ों के आधार पर उत्तर देंगे । इसमें केंद्र सरकार कोई भी शामिल करेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव