अपनी बहू अपर्णा के लिए मुलायम हुए तैयार, 15 को करेंगे कैंट विधानसभा मे सभा
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगामी 15 फरवरी के लिए अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए कैंट विधानसभा मे चुनावी सभा करने के लिए सहमत हो गए हैं। इस दिन वे इस क्षेत्र के मतदाताओं से अपर्णा यादव के पक्ष मे मतदान करने की अपील करेंगे। इसको लेकर अपर्णा यादव बहुत ही उत्साहित हैं, उनका मानना है कि इस दिन से उनके पक्ष मे पूरा चुनाव एकतरफा हो जाएगा। क्योंकि पिताजी का इस क्षेत्र मे व्यापक प्रभाव है। उनके निजी रिश्ते हैं, जिसका लाभ मैं उठा रही हूँ । इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे अपने पति प्रतीक यादव के साथ अभी से तैयारियों मे जुट गई हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव