अयोध्या के तिहुरा मांझा में किसानों का आक्रोश, आवास विकास परिषद के घेराव का ऐलान
अयोध्या. जिले के तिहुरा मांझा क्षेत्र में आवास विकास परिषद द्वारा कथित जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। मंगलवार को तिहुरा मांझा पंचायत घर में प्रभावित किसानों की एक बड़ी पंचायत आयोजित की गई, जिसमें हजारों किसानों ने एकजुट होकर आवास विकास परिषद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.
इस बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि आवास विकास परिषद के अधिकारी न तो मौके पर पहुंच रहे हैं और न ही किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुन रहे हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि अब सभी प्रभावित किसान मिलकर आवास विकास परिषद का घेराव करेंगे.
इस बैठक में पहुंचे समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों का दर्द भली-भांति समझते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन, धरना और प्रदर्शन भी किया जाएगा और वे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
सभी किसानों ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां वर्षों से इसी जमीन पर रहकर खेती-किसानी के माध्यम से जीवन यापन कर रही हैं। आरोप लगाया कि हजारों किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है, जबकि निजी क्षेत्र में आसपास की जमीन 18 से 20 लाख रुपये प्रति बिस्सा की दर से बिक रही है। इसके विपरीत आवास विकास परिषद गरीब किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर लेने की कोशिश कर रही है बैठक में मौजूद किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन नहीं देंगे। चाहे इसके लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़े या बड़ा आंदोलन छेड़ना पड़े, किसान पीछे नहीं हटेंगे। पंचायत घर में हुई इस बैठक में किसानों का गुस्सा साफ झलकता नजर आया.
. इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी संस्थान के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, तिहुरा मांझा के प्रधान रामकरण यादव, विजय यादव, दुर्गा माझी, सोमई निषाद, रवि यादव, जुग्गी लाल यादव, राम किरपाल यादव, राजदेव यादव, रमेश यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य), सुग्रीव यादव, राज मंगल यादव,भोला यादव , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामगोपाल कोरी, जगदंबा यादव, दुर्गा मांझी, राम लाल राधेश्याम निषाद सुखदेव
सहित हजारों की संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रह कुल मिलाकर तिहुरा मांझा में किसानों का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है और आने वाले दिनों में आवास विकास परिषद के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होने के भी आसार हैं।