समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद गिरफ्तार हो गए हैं। उन्हें यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाहुबली अतीक अहमद ने खुद कोर्ट में सरेंडर करने के लिये अर्जी दाखिल की थी। बीते दिनों अतीक अहमद नैनी स्थित यूनिवर्सिटी में छात्रों के निलंबन के पैरवी करने पहुचें थे । जहां उनके समर्थको ने शिक्षकों से मार पीट की थी ।
मामले का एक वीडियो भी सामने आया था। उसमें अतीक अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी कैम्पस में आते हुए दिख रहे थे। उन्हीं समर्थकों ने टीचर्स के साथ मारपीट की थी।