एलायंस से भाजपा और बसपा घबराए हुए हैं – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-11 05:36 GMT

ताज होटल मे एक संयुक्त प्रेस को संबोधित करने के पश्चात एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एलायंस से भाजपा और बसपा दोनों घबराए हुए हैं। वरना ये लोग मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों की बात जरूर बताते । अब तो पत्थर वाली सरकार भी विकास की बात कर रही हैं। दोनों ही मिले हुये हैं । दोनों का हिडेन एजेंडा है कि इन गठबंधन को सरकार मे नहीं आना है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News