सरधना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने अपने समर्थकों के संघ बूथ के बाहर खूब नारेबाजी की। उनका साथ उनके समर्थक युवाओं ने भी दिया। इससे बूथ पर लगाई गई पुलिस ने उन्हे समझा कर इस प्रकार की नारेबाजी के लिए मना किया। उनके एक करीबी से जनता की आवाज ने बात की तो उसने बताया कि यह नारेबाजी और जोश इसलिए भरा गया, क्योंकि उन्हे संगीत सोम के गुंडों द्वारा कई बूथों पर कब्जा करने के प्लान का पता चला। अतुल प्रधान हर बूथ पर नजर रखे हुये हैं। यदि उनके समर्थकों ने कहीं भी बूथ डंप करने की कोशिश की, तो उन्हे उन्ही की भाषा मे जवाब दिया जाएगा।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव