फ़ैज़ाबाद – गोरखपुर स्नातक खंड से सपा को मिली शिकस्त

Update: 2017-02-10 15:42 GMT

फ़ैज़ाबाद – गोरखपुर स्नातक खंड का परिणाम घोषित हो गया। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पटकनी दी। इस हार का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने इस स्नातक खंड के प्रत्याशी का टिकट बहुत देर मे घोषित किया, जिसके कारण सपा प्रत्याशी डॉ. राजेश यादव के पास सभी मतदाताओं के पास पाहुचने का समय ही नहीं था। दूसरा देवेन्द्र सिंह के पास पहले से ही अपना पूरा नेटवर्क था और वे लगभग डेढ़ साल से जम कर अपनी तैयारी कर रहे थे।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News