अखिलेश को एक और झटका, विधायक ने बसपा की ली सदस्यता

Update: 2017-02-10 03:08 GMT

समाजवादी पार्टी के और विधायक द्वारा समाजवादी पार्टी छोड़ कर बसपा की सदस्यता ग्रहण करने से एक बड़ा झटका लगा है। सिद्धार्थ नगर के विधायक कमाल युसुफ मलिक ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ कर उस पर तोहमद लगाया है कि अखिलेश के आने के बाद उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। उनके साथ पार्टी छोडने वाले सिद्धार्थ नगर सपा के कद्दावर नेता सलमान मलिक और इरफान मलिक भी हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News