उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा व नियोजन मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव "ललई "जी ने अपने विधानसभा शाहगंज क्षेत्र के सुइथाकला ब्लाक के तमाम गाँव का सघन दौरा किया। मा म॔त्री जी अपने इस दौरे में बड़ी संख्या मे ग्राम अमारी,मयारी,गोपालपुर,सवायन असालत खां का पूरा, रहिमापुर, पिपरौल, सुकरणा कला, कम्मरपुर, मिसिरपुर आदि गाँव में सघन जन-संपर्क के दौरान नौजवानों ने अपार सहयोग और बुज़ुर्गों एवं माताओं-बहनों ने भरपूर आशीर्वाद मिला और एक बार पुनः आश्वस्त किया कि जनता के प्यार और अखिलेश की बयार से एक बार फिर बनने जा रही है सपा की सरकार। इस अवसर पर, पूर्व प्रधान राजिन्दर यादव, प्रेम प्रकाश जायसवाल, प्रमुख मिथलेश यादव, विजय नाथ यादव, अमित सिंह, अजय मिश्रा, सकल दीप विन्द प्रधान कमलेश वर्मा, पप्पू यादव, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, जितेंद्र वर्मा 'बाजीगर'आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जय प्रकाश यादव