राह मे चलने वाली पीड़ा को भी दूर करने का काम भी हमने ही किया – शिवपाल सिंह यादव

Update: 2017-02-09 09:48 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिकृत प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दिवरासईतुरैया,चंदेठीरौरा और नगरिया यादवान आदि गावों मे घर –घर गए, लोगों को अपने पक्ष मे मतदान की अपील की। इसके साथ ही उन्होने हर गाँव के बाहर या किसी के दरवाजे के बाहर जहां अधिक जगह थी, वहाँ नुक्कड़ सभाएं की। अपनी हर नुक्कड़ सभा में मौजूद गाँव वालों से 19फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में रहते हुए हमने पूरे जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव को सड़कों से जोड़ने और उन्हे मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराया। इसके पहले यहाँ की सड़कों मे गड्ढे हुआ करते थे। एक गाँव से दूसरे गाँव जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। कितनी पीड़ा उठानी पड़ती थी। आप लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News