मोदी 15 लाख की जगह 15 हजार ही दे दिये होते, तो आपको उन पर विश्वास करने के लिए नहीं रोकता – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा की छाता विधानसभा मे आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश के प्रधानमंत्री ने लोकसभा के समय 15 लाख देने का जो वायदा किया था, उतना न देकर केवल 15 हजार ही इस देश के हर व्यक्ति को दे दिये होते, तो मैं आपको उन पर अविश्वास करने को न कहता । लेकिन आप सभी जाते हैं कि उन्होने किसी को भी एक रुपया भी नही दिया। ऊपर से उनके घरों मे जो उनकी मेहनत की कमाई थी, उसे भी नोटबंदी के नाम पर घरों से निकलवा लिया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव