देश के 17 जिलों में 28 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

Update: 2020-04-28 10:30 GMT

देश में कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन का लेकर गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि केंद्र सरकार की टीम ने अहमदाबाद और सूरत किया। सूरत में मजदूरों के लिए राशन वितरण की उचित व्‍यवस्‍था की गर्इ। यहां पर भोजन वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 29435 में हो गई है। अब तक 21631 सक्रिय केस है। 6865 ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 जिलों में 28 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है।

Similar News