महाराष्‍ट्र के 18वें मुख्‍यमंत्री बने उद्धव ठाकरे, मंत्रियों ने भी ली शपथ

Update: 2019-11-28 13:50 GMT

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 18 वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ। इससे पहले 'महा विकास अघाड़ी' का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी कर दिया गया। महा विकास अघाड़ी के प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के किसान संकट का सामना कर रहे हैं। यह सरकार किसानों के लिए काम करेगी। यह मजबूत सरकार होगी।'

कांग्रेस के विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्‍यक्ष बाला साहेब थारोट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के जयंत पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ। शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने ली मंत्री पद की शपथ


 शपथ समारोह के दौरान मुंबई के शिवाजी पार्क में कई बड़े नेता एवं बिजनेस मैन मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं। उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, NCP नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता वहां मौजूद हैं। विश्व के प्रसिद्ध बिजनेस मैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में पहुंचे हैं। इस दौरान मंच पर उद्धव ठाकरे और अन्य महा विकास अघाड़ी नेता भी मौजूद थे। इसके साथ ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में पहुंचे हैं। 

 

Similar News